सलमान की हत्या का सुक्खा बना रहा था प्लान, पानीपत से मुंबई पुलिस उठाकर ले गई

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा भी बहुत बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की हाल ही में मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनपर हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. अब सलमान से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है. मुंबई पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पानीपत, हरियाणा से अरेस्ट किया गया है और उसका नाम सुक्खा है. उसे नवी मुंबई लाया गया है और गुरुवार को उसे कोर्ट मेंपेश किया जाएगा.

सलमान की हत्या प्लान कर रहे थे आरोपी
इस साल जून में पुलिस ने दावा किया था कि सलमान खान को, उनके नवी मुंबई स्थित फार्महाउस जाने के रास्ते में निशाना बनाए जाने का खुलासा हुआ है. इस साजिश से पहले अप्रैल में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा के बाहर अज्ञात लोगों के फायरिंग की थी.

सलमान ने इस साल की शुरुआत में पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उन्हें अपने घर के बाहर हमला करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक है और ये काम उन्हें और उनके परिवार में लोगों की हत्या के इरादे से किया गया.

Advertisement

सलमान के फार्महाउस में घुसने की थी कोशिश
सलमान का बयान उस चार्जशीट का हिस्सा है जो पुलिस ने इस मामले में फाइल की है. सलमान ने बताया था कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात लोगों ने, नकली आइडेंटिटी के जरिए पनवेल के पास उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी.

पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और संपत नेहरा गैंग्स ने सलमान के मूवमेंट की जानकारी रखने के लिए उनके बांद्रा वाले घर, पनवेल फार्महाउस और शूटिंग लोकेशन पर 60-70 लोगों को काम पर लगाया था. सलमान की ह्त्या की साजिश रचे जाने की जानकारी के बाद 24 अगस्त को पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में कई व्यक्तियों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को मिल रही धमकियों और उनकी सुरक्षा को लेकर अरबाज खान ने हाल ही में इंडिया टुडे से बात की थी. अरबाज ने कहा, 'ये ऐसा दौर है जब आपको पता लगता है कि कौन आपके साथ खड़ाहै. ये आपके आसपास हो रही बहुत सी चीजों को लेकर रियलिटी चेक करवा देता है.'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

BPSC 70th CCE 2024: बढ़कर 2000 के पार हुई बीपीएससी 70वीं की वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट भी बढ़ी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now